विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए शीघ्र करायें कायाकल्प:बीईओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्रधान,सचिव व प्रधानाध्यापक तालमेल बनाकर करें कार्य:बीडीओ
नवागत खंड शिक्षाधिकारी ने पहले ही दिन ली समीक्षा बैठक
जौनपुर। ब्लॉक के नवागत खंड शिक्षाधिकारी आनंद प्रकाश सिंह शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण करते ही पूरे ऐक्शन में नजर आये। विद्यालयों की दशा को सुधारने के लिए उन्होंने आनन फानन में ब्लॉक सभागार में प्रधानों उनके सचिवों व प्रधानाध्यपकों की एक बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने सभी प्रधानो उनके सचिवों व प्रधानाध्यापकों को आपसी तालमेल बनाकर विद्यालय की दशा तत्काल सुधारने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय को ऐसी चमक दमक दी जाये कि बच्चे स्वंय विद्यालय में आने के लिए आकर्षित हों। साथ ही प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी है कि वह सभी शिक्षकों को एक सूत्र में बांधकर निष्ठा से शिक्षण कार्य करवायें ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके। इस मौके पर प्रभारी बीडीओ बख्शा व एसडीएम प्रदीप कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि कहा कि सभी प्रधान, सचिव व प्रधानाध्यापक आपस में सामंजस्य बनाकर विद्यालय में कायाकल्प का कार्य शीघ्र पूरा करायें और विद्यालयों को नई उचार्इंया प्रदान करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। कायाकल्प योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की सुंदरीकरण, साफ सफाई और सौचालय की मरम्मत के साथ उसके सुंदरीकरण पर ज्यादा ध्यान दिया जाये। इस मौके पर ग्राम प्रधान कर्तिहां कासिद अली व प्रधानाध्यापक हसन अकबर ने विद्यालय में खड़े जर्जर भवन का भी मुद्दा उठाया जो किसी भी समय धराशायी होकर किसी बड़ी घटना का कारण बन सकता है। प्रधान ने बताया कि इस संबंध में खंड एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को पूर्व में सूचित किया जा चुका है उन्होंने जर्जर भवन को गिराये जाने एवं उसके स्थान पर विभाग द्वारा नया भवन स्वीकृत करने की मांग की गई। बैठक में कई ग्राम प्रधानों ने बताया कि उनके विद्यालयों की बाउंड्रीवाल नीची होने के क ारण विद्यालय बंद होने के बाद अराजक तत्व विद्यालय में प्रवेश कर जाते हैं और आये दिन ताले तोड़कर विद्यालयों को नुकसान पहुंचाते हैं। प्रधानों ने कहा कि ग्राम निधि से विकास कार्य में दिक्कतें आ रही है ऐसे में मनरेगा के तहत विद्यालयों का विकास कार्य कराने के लिए धन उपलब्ध कराया जाये। प्रधानों ने मांग की बहुत से ग्राम सभाएं छोटी हैं जिनकी निधियां भी कम है ऐसे में बाउंड्रीवाल के उच्चीकरण एवं कायाकल्प का कार्य संभव नहीं हो पा रहा है। जिसपर बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में प्रस्ताव भेजकर मंजूरी ली जायेगी और हर हाल में जहां बाउंड्रीवाल नहीं है वहां निर्माण कराया जायेगा और जहां बाउंड्रीवाल नीची है उसका उच्चीकरण भी कराया जायेगा। इस मौके पर नवागत बीईओ आनंद प्रकाश सिंह के अलावा एपीओ अंकित सिंह, जेई अजय श्रीवास्तव, एआरपी लालसाहब यादव, चतुर्भुज यादव, विष्णुशंकर सिंह, राजेश प्रजापति, प्रवीण कुमार सिंह, रामआसरे यादव समेत प्रधानाध्यापक काशी प्रसाद वर्मा, रेयाज अहमद, हसन अकबर, मुनीश मिश्रा व प्रधान मनीलाल यादव, कासिद अली अंसारी, रामबुझारत यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
No comments