बारात आये युवक को गाँव के शरारती तत्वों ने पीटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। पनौली गाँव में शनिवार की शाम आयी बारात में गाँव के ही चार शरारती तत्वो ने एक दलित युवक को लात घूंसे से पीटकर घायल कर दिया। घायल ने चारों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दिया है। वहीं आरोपित पक्ष का कहना है कि युवक के द्वारा महिलाओं पर फब्तियां कसी जा रही थी। जिसको लेकर मारपीट हो गई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के ताखा पश्चिम मुहल्ला से उक्त गाँव में बारात आयी हुई थी। जिसमें इसी मुहल्ला निवासी शनी पासवान भी आया हुआ था। स्टेज पर जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था। आरोप है कि इसी बीच अचानक पनौली गाँव निवासी चार मनबढ़ युवक उस पर हमला बोल दिए। लात घूंसा से पीटकर उसे घायल कर दिये। मौके पर जुटे लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। एक निजी चिकित्सालय पर उसका उपचार कराया गया।
No comments