संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट द्वारा श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का भव्य आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट तथा न्यू गोल्डन नेस्ट द्वारा महालक्ष्मी स्वीट्स के पीछे, शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे के कार्यालय के सामने, 24 अप्रैल से 1 मई तक श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं महालक्ष्मी यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। ट्रस्ट के अध्यक्ष समाजसेवी शैलेश पांडे ने बताया कि 24 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे पोथी व कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद शुक्ल के मुखारविंद से कथा सुनाई जाएगी। कथा के मुख्य यजमान मनोज दुबे है । श्री पांडे ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद जयंती महोत्सव के उपलक्ष में किया गया है। संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट द्वारा पिछले 19 वर्षों से कथा का आयोजन किया जा रहा है । पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते कार्यक्रम छोटे स्वरूप में किया गया था। इस वर्ष भव्य आयोजन किया जा रहा है।एक मई महाराष्ट्र दिवस के उपलक्ष में सुबह 10बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीविष्णु महालक्ष्मी यज्ञ एवं महाप्रसाद (भंडारा )का आयोजन दोपहर 2 से 4 किया गया है।साथ ही सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर एवं मुफ्त आरोग्य चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है साथ ही संकल्पोत्सव धार्मिक एवम सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कथा के उपरांत रात्रि 8 बजे से किया गया है।
No comments