फब्तियां कसने वाले तीन मनचले गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
एंटी रोमियो अभियान की हुई शुरूआत
सरायख्वाजा,जौनपुर। सदर तहसील अंतर्गत सरायख्वाजा थाना क्षेत्र में एंटी रोमियो अभियान के तहत को गुरु वार को काशी राम आवास सिद्धीकपुर में स्कूल आने-जाने वाली लड़कियों और आवास में रह रही महिलाओं के ऊपर पर फब्तियां कस रहे तीन मनचलों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है । दोनों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष देवानंद रजक ने बताया कि एंटी रोमियो स्क्वाड के साथ चलाए गए अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान काशी राम आवास से रमेश यादव पुत्र अमरनाथ यादव ,अदनान पुत्र आजाद और मुकेश पुत्र रमेश गौतम को हिरासत में लिया गया। ये तीनों सिद्धकीपुर गांव के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, तीनों अभियुक्त आती-जाती लड़कियों पर अश्लील फब्तियां कसते थे वहीं काशी राम आवास में रह रही महिलाओं के ऊपर अभद्र टिप्पणी करते थे और उन्हें परेशान करते थे। विधिक कार्रवाई करते हुये तीनों के खिलाफ धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी देवानंद रजक, उप निरीक्षक शिव प्रकाश वर्मा, महिला कांस्टेबल प्रिया पटेल, शिवानी त्रिपाठी, कृष्णकांत रहे।
No comments