स्थापना दिवस को लेकर भाजपा का चलेगा कार्यक्रम:पुष्पराज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
योजनाओं का होगा प्रचार प्रसार, लोगों को करेगें जागरूक
जिलाध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान
जौनपुर। हाल ही में हुए चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में मिली जीत, जन समर्थन एव जन आशीर्वाद से ही पार्टी की सफलता संभव हो पाई है। यह जीत पार्टी की नीतियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष नेतृत्व के प्रति जनता का विश्वास दर्शाती है। इसलिए पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर अंत्योदय को आदर्श वाक्य मानकर प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार की प्रमुख योजनाओं के प्रचार-प्रसार व संपर्क के माध्यम से मतदाताओं तक ले जाने का कार्य करेंगे। इसी के अंतर्गत सामाजिक न्याय पखवाड़ा के माध्यम से 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाकर उन्हें सफलतापूर्वक संपन्न होगा। 9 अप्रैल से हर घर नल से जल योजना के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता उस घर पर नल पूजन करेंगे जहां एक नल हर घर जल योजना के अंतर्गत हाल ही में स्थापित किया गया है और प्रधानमंत्री द्वारा अनुरोध के अनुसार गर्मी में पक्षियों के लिए पीने का पानी रखने के लिए लाभार्थियों को एक छोटा मिट्टी का बर्तन उपहार में देंगे और उन से निवेदन करना है कि उसमें पानी रखकर पक्षियों को पिलाने का कार्य करें। इसी तरह 10 अप्रैल को पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसान मोर्चा द्वारा किसानों से ग्रामीण क्षेत्रों में जिला स्तर पर एक किसान सभा आयोजित कर पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम फसल बीमा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मृदा स्वास्थ्य कार्ड और नीम लेपित यूरिया जैसी योजनाओं के लाभ के बारे में बताएंगे। 11 अप्रैल को ज्योतिबा फूले दिवस के अवसर पर अनुसूचित मोर्चा दलित बाहुल्य स्कूल में छात्रों के बीच फल और स्टेशनरी आदि का वितरण करेंगे और स्कूलों में ज्योतिबा फुले जी के बारे में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे। 12 अप्रैल को फ्री कोविड टीकाकरण योजना के अंतर्गत युवा मोर्चा जिले के माध्यमिक विद्यालयों का दौरा कर स्कूली बच्चों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे एवं सांसद, विधायक टीकाकरण केंद्र का दौरा करेंगे और पीएम के फोटो के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मुफ्त टीकाकरण की संख्या में उपलब्धियों के साथ होर्डिंग्स लगाएंगे। 13 अप्रैल को गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत पिछड़ा मोर्चा कोविड-19 के कठिन समय में मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी की योजनाओं के बारे में लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। 14 अप्रैल को जिला, मण्डल एवं बूथ स्तर तक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाएंगे। 15 अप्रैल को अनुसूचित जनजाति कल्याण योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति मोर्चा एक सभा का आयोजन करेंगे और आदिवासी, स्वयं सहायता समूह को उनके माध्यम से आदिवासियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को उन्नत करने के प्रयास उद्यमिता कौशल के लिए सम्मानित करेंगे। 16 अप्रैल को असंगठित श्रमिक योजना के अंतर्गत श्रम प्रकोष्ठ निधि योजना और ई-श्रमिक कार्ड धारक के लाभार्थियों को आमंत्रित करते हुए जिला स्तर पर एक सम्मेलन आयोजित करेंगे और असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजना के लाभों और इसके लिए प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के बारे में जानकारी देंगे। 17 अप्रैल को वित्तीय समावेश गौरव दिवस मनाया जायेगा जिसमें भाजपा कार्यकर्ता एवं आर्थिक प्रकोष्ठ जन-धन योजना के लाभार्थियों को कॉमन सर्विस सेंटर में आमंत्रित करेंगे और उनका नामांकन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना में करेंगे। 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत वि·ा विरासत दिवस के अवसर पर स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ मंडल स्तर पर नगर निगम/ स्थानीय निकाय के सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ भारत में उनके योगदान के लिये स्थानीय नेता द्वारा सम्मानित करेंगे एवं जिला, मंडल और बूथ स्तर पर पार्टी नेताओं द्वारा सफाई अभियान में भाग लेंगे और इज्जत घरों के लाभार्थियों के जीवन में शौचालयों के सकारात्मक प्रभाव के बारे में चर्चा करेंगे। 19 अप्रैल को पोषण अभियान दिवस के अंतर्गत महिला मोर्चा आंगनबाडि़यों/पीएससी का दौरा करेंगी और आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का अभिनंदन करेगी। उन्होंने कहा कि इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी के अंतर्गत 20 अप्रैल को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनंदन करेंगे और उनके चित्र और मूर्तियों पर पुष्प अर्पित कर उनका सम्मान करेंगे और जिले में सेना या अर्धसैनिक बलों के शहीदों के परिवारों का सम्मान करेंगे और जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वतंत्रता सेनानियों के स्मारकों पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
No comments