सरकार हर वर्ग के लिए कर रही है कार्य:सांसद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नेहरूनगर ब्लॉक पर स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
सिरकोनी,जौनपुर। देश तथा प्रदेश की सरकार सबके लिए कार्य कर रही है। सरकार द्वारा जनता के हित मे चलाई जा रही योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति छूटने न पाए। उक्त बातें शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर सिरकोनी में अमृत महोत्सव के तहत लगने वाले स्वास्थ्य मेले के उदघाटन के मौके पर मछलीशहर सांसद बीपी सरोज ने कही। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश के प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य,शिक्षा तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं की कोई कमी नही होने पाए। स्वास्थ्य मेले में गोल्डन कार्ड, आयुषमान कार्ड, प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री आवास के लिए सहायता केंद्र सहित अन्य स्टाल लगाये गए थे। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न रेस्पी के काउंटर लगाये गए थे। स्वास्थ्य मेले में सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे लेकिन क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय का कार्यक्रम में सम्मिलित न होने से लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा। इस संदर्भ में बात करने पर क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण ने कहा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई थी। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जब बात किया गया कि स्वास्थ्य मेले में क्षेत्रीय विधायक को सूचना नहीं दिया गया है तो उन्होंने बताया की सभी को इस प्रकार के कार्यक्रम में भाग लेना चाहिए। इसमें किसी को कहने या सूचना देने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके पूर्व सांसद तथा विशिष्ट अतिथि बृजनारायण दुबे का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, डॉ अभिषेक कुमार,डॉ रवीं कुमार आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का अध्यक्षता रमेश चन्द्र जायसवाल तथा संचालन सीडीपीओ मनोज कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर शशिकांत पाठक सचिन सिंह, धनेश दीक्षित, प्रदीप पाल, सुनीता यादव, सीमा सिंह, उर्मिला यादव, बिंदु यादव, रेखा मौर्य,अनु मौर्या, संजय सिंह, सुरेंद्र चौहान, अनुराग शुक्ल, रामा प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी, प्रवीण त्रिपाठी, डॉ भुपेश कुमार, डिप्टी सीएमओ सत्यनारायण आदि मौजूद रहे।
No comments