पुलिस महासंचालक भूषण कुमार उपाध्याय ने युवा पीढ़ी को सिखाया सफलता का राज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागृह में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पुलिस महासंचालक (होमगार्ड) भूषण कुमार उपाध्याय ने युवा पीढ़ी को जीवन की सफलता का राज बताते हुए कहा कि काम, क्रोध ,लोभ ,मोह, मद और मत्सर पर विवेक पूर्ण नियंत्रण करने वाला व्यक्ति ही सफलता को प्राप्त करता है। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी को माहिती की बजाय ज्ञान पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। श्री उपाध्याय ने कहा कि अपने माता-पिता का अनादर करने वाले व्यक्ति का जीवन निरर्थक है। उन्होंने कहा कि सा विद्या या विमुक्तये। राहुल एजुकेशन द्वारा दी जा रही, एजुकेशन फॉर ऑल की सराहना करते हुए श्री उपाध्याय ने कहा कि राहुल एजुकेशन की जितनी भी सराहना की जाए कम है। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने सभी बच्चों को बधाई देते हुए देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी तथा संयुक्त सचिव कृष्णा तिवारी ने भी बच्चों को संबोधित किया। विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित डॉ एनएन पांडे ने कोरोना वैश्विक महामारी के बावजूद स्कूलों द्वारा अबाधित रूप से दी गई ऑनलाइन शिक्षा की सराहना की। श्री एलआर तिवारी इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्य रुपाली लोलेगे ने अतिथियों का परिचय एवं स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सौम्या ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ,समाजसेवी उमाशंकर तिवारी, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, शिवसेना प्रवक्ता शैलेश पांडे, उपेंद्र सिंह, पंडित राकेश मणि त्रिपाठी शास्त्री समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह को सफल बनाने में विभाग प्रमुख पंकज जाधव, मनीष राणे ,नीलम फडणवीस, मंजरी गोगाटे, अबोली मोहरिल तथा समस्त स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत में जेनब मिजवान ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
No comments