डीएलओ ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी मिलने पर जताई नाराजगी
सरायख्वाजा,जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करंजाकला पर लगातार उच्चाधिकारियों के आने जाने का सिलसिला जारी है। उसके बावजूद भी स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त किए गए नर्स व सफाई कर्मी में अनियमितता देखने को मिल रही है। सोमवार को औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएलओ डॉ प्रभात कुमार सिंह ने स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी को लेकर नाराजगी जाहिर की और जिम्मेदारों को फटकार लगाई। निरीक्षण करने पहुंचे डीएलओ डॉ प्रभात कुमार सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिसिन कक्ष,अटेंडेंस रजिस्टर,प्रसव कक्ष,पेयजल की सुविधा, वैक्सीनेशन की सुविधा समेत कई अन्य चीजों को लेकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि कुछ ऐसे भी लोग थे जो ड्यूटी के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनुपस्थित थे जिसको लेकर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि सभी लोग अपना कार्य नियम अनुसार करें। किसी के द्वारा अगर अनियमितता पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित रूप से साफ सफाई ना होने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित रूप से साफ सफाई होना चाहिए और आगे से अगर साफ सफाई में किसी भी तरह की कमी पाई जाती है तो जिम्मेदार को बख्शा नहीं जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यकता अनुसार जगह-जगह डस्टिबन भी लगवाने पर जोड़ दिया। कहां की किसी भी हाल में स्वास्थ्य केंद्र पर गंदगी नहीं होनी चाहिए। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ योगेश कुमार सिंह, फार्मासिस्ट सत्य लाल यादव,धीरज मिश्रा सतीश सिंह शिवम मौर्या प्रतिभा पांडे आदि लोग मौजूद रहे।
No comments