दो मनचले गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत चलाये जा विशेष अभियान के तहत माँ काली मंदिर कस्बा केराकत के पास से गली में खड़ा होकर दशर््ान पूजन करने हेतु आ जा रही महिलाओ व लड़कियों को अश्लील इशारा कर रहे 2 युवकों को केराकत कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस को सूचना मिली कि 2 युवकों द्वारा अश्लील हरकत से परेशान महिलायंे व लड़किया मुंह ढक कर भाग रही है। जिसपर ततपरता दिखाते प्रनि केराकत लक्ष्मण पर्वत के नेतृत्व में उनि हैदर अली, का रंजित यादव, अमित पटेल, प्रीति शर्मा, बीना मिश्रा के साथ पहंुचे पुलिस को देख कर अभियुक्त गण द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिस पर मौके पर ही दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया गया। अभियुक्त गण द्वारा नाम पता पूछने पर अपना नाम रजनीश निषाद पुत्र घनश्याम निषाद निवासी आलमगीरपुर थाना सरायख्वाजा व शुभम निषाद पुत्र धर्मेन्द्र निषाद निवासी बीबनमऊ थाना जलालपुर बताया गया।
No comments