आग से पुआल जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कबूलपुर गांव में सोमवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में गौशाला के पास चारे के लिए रखा पुआल जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान मोज़म्मिल शेख ने बताया ने कि गौशाला में गाय के चारे के लिए दो पिकप पुआल आया था। उक्त पुआल चारा बनाने के लिए रखा हुआ था लेकिन रात में कैसे अचानक से उसमे आग लग गयी अभी तक इसका पता नही चल पाया। संदिग्ध परिस्थतियों में लगी आग से सारा पुआल जलकर राख हो गया।
No comments