चार दिनों से गायब वृद्ध का शव तालाब में उतराया मिला | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। थाना क्षेत्र के जनता इंटर कालेज के पीछे तालाब में 4 दिनों से गायब मनीपुर गांव निवासी वृद्ध का शव सोमवार की शाम पानी में उतराया मिलने से सनसनी फैल गई। थोड़ी देर में वृद्ध के शव मिलने की जानकारी परिजनों को हुई तो मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर तालाब से मृतक का शरीर निकाल कर घर ले आए और शव का अंतिम संस्कार करने के लिए वाराणसी स्थित मणिकर्णिका घाट ले गए। क्षेत्र के मनीपुर गांव निवासी 70 वर्षीय रामचरित्र पटेल काफी दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। तीन दिन पूर्व शुक्रवार को वह घर से बरसठी बाजार बैंक के लिए आये थे लेकिन उस दिन बैंक बन्द थी। परिजनों में आशंका जताई जा रही है कि, उसी दरम्यान वह शौच के लिए कालेज के पीछे तालाब पर चले गए और पानी मे गिर पड़े। घर नहीं पहुँचने पर परिजनों ने बाजार व आसपास काफी तलाश किया लेकिन कहीं पता नही चल सका। सोमवार की शाम तालाब में उनका शव उतराया हुआ देखने पर ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद परिजन तालाब पर पहुंचे और शव की पहचान कर उन्हें निकाल कर घर ले आए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा लेकिन परिजनों ने मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया।
No comments