बारिश से पूर्व तालाब,खेल मैदान का निर्माण करायें पूर्ण : सीडीओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर।करंजाकला क्षेत्र स्थित ब्लॉक सभागार में शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम सचिव, लेखपालों और प्रधानों के साथ बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने ग्राम सचिवों से कहा कि बारिश से पहले किसी भी हालत में तालाब का निर्माण हो जाना चाहिए। यह निर्माण मनरेगा से होना है इसलिए इस कार्य को अविलंब शुरू करा दिया जाए। जहां जमीन का विवाद हो लेखपाल वहां जाकर पैमाइश करें, जिससे निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। जहां तालाब बन चुके हो वहां सुंदरीकरण का कार्य कराया जाए। जो गांव नदी के किनारे हो यदि वहां आवश्यक हो तो बांध बनवाया जाए। जिससे बारिश में कोई समस्या न हो। कहा कि खेल के मैदान और तालाब के चारों तरफ वृक्षारोपण भी कराया जाएगा। सभी प्राथमिक विद्यालयों पर वृक्षारोपण कर और अधिक सुंदर बनाने का काम करें। इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष चंदन यादव समेत सभी प्रधान,लेखपाल और अधिकारी मौजूद रहें।
No comments