डीएम ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के टीडी इंटर कॉलेज में बुधवार को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की शुरु आत हुई। इस योजना की शुरु आत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे छात्र जो बहुत महंगी कोचिंग वहन नहीं कर सकते हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा।जनपद के आईएएस, पीसीएस अधिकारी अपने अनुभव से बच्चों को अवगत कराएंगे और मार्गदशर््ान करेंगे। कोचिंग में कुछ अधिकारियों को नियमित तौर पर क्लास लेने के लिए बुलाया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के द्वारा इस योजना का संचालन किया जा रहा है। यह योजना वाराणसी में पहले से ही चल रही थी और वाराणसी मंडल के अन्य जनपदों में भी यह शुरु आत की जा रही है। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments