कोटेदार पर मिड डे मील डंप करने व प्रधान पुत्र को पीटने का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम बेहणा के दबंग कोटेदार द्वारा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे नौनिहालों को खिलाने वाला मीड डे मील के 132 कुन्तल राशन को डम्प करने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं प्रधान द्वारा जब कोटेदार से बच्चों को खिलाने के लिये राशन माँगा गया तो आरोप है कि कोटेदार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर प्रधान पुत्र को बुरी तरह पीट दिया। गौरतलब है कि प्रधान पुत्र दुर्गेश कुमार कन्नौजिया ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोटेदार द्वारा डम्प किये गये मिड डे मील के राशन और पिटायी से सम्बंधित मामले को लेकर न्याय की गुहार लगायी है। वहीं ंमामल संज्ञान में आने पर तहसील प्रशासन बढ़ते दबाव के चलते कोटेदार ने 40 कुन्तल राशन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के सुपुर्द कर दिया। प्रधान पुत्र की तहरीर पर प्रशासन द्वारा सुनवाई न किये जाने को लेकर प्रधान और उसका पुत्र न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं।
No comments