नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने की निशानेबाजों की घोषणा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने भारतीय टीम के लिए निशानेबाजों की सूची की घोषणा की है, जिसमें डोंबिवली के गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी की निशानेबाज शिखा अमरीश नंदा का १० मीटर एयर राइफल युवा टीम में और शर्वरी जितेंद्र भोईर का १० मीटर एयर पिस्टल युवा टीम में चयन किया गया हैं। खेल के शुरुआती प्रशिक्षण से लेकर भारतीय निशानेबाजी टीम में चुने जाने तक दोनों निशानेबाजों ने सीनियर कोच संयुक्ता गुप्ते के मार्गदर्शन में कड़ा प्रशिक्षण लिया हैं। ये दोनों खिलाडी इसी तरह मेहनत करके आंतरराष्ट्रीय स्तरपर अपने देश का नाम जरुर रौशन करेंगे, ऐसा विश्वास गन फॉर ग्लोरी शूटिंग अकादमी, मुंबई के संचालक धीरज सिंह ने व्यक्त किया।
No comments