मारपीट में दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पंहुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के नटौली गांव निवासी मनोज कुमार (20) पुत्र चंद्र भान को मामुली विवाद को लेकर पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। वहीं हुसैनाबाद गांव निवासी विनय कुमार यादव (37) पुत्र कल्पनाथ यादव को मोबाइल फोन को लेकर हुए विवाद में पट्टीदारो ने पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
No comments