पुलिस ने बरामद किया चोरी हुआ मोटर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला,जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जहरूद्दीनपुर गांव निवासी पवन पाल के खेत से चोरी हुआ मोटर सिपाहियों की सक्रियता से बुधवार को बरामद हो गया। मोटर बरामद होने की सूचना पर किसान ने राहत की सांस ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की रात उक्त किसान का मोटर उसके खेत से चोरी हो गया,जिसकी सूचना पीडि़त किसान द्वारा सरायमोहिऊद्दीनपुर चौकी पर दी गयी थी। चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी पाऱस नाथ यादव और कान्सटेबल राहुल मिश्रा ने चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिए। खोजबीन के दौरान पुलिस ने गांव के खेत में रखी गई घास की ढेर से मोटर बरामद कर लिया। मोटर बरामदगी के उपरांत पुलिस सरगर्मी से चोरों की तलाश में जुटी है। मोटर बरामद होने पर जहां किसान ने खुशी जाहिर की वहीं दोनो आरक्षियों के कार्यशैली की क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।
No comments