सड़क दुर्घटना में दो घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के अख्खीपुर गांव समीप जंगली जानवर की चपेट में आने से दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहंुची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम खुटहन थाना क्षेत्र के दरना लवायन गांव निवासी मीरा यादव (28) पत्नी संदीप यादव अपने रिश्तेदार ताखा शिवपुर गांव निवासी शैलैश यादव (26) पुत्र बाबुराम यादव के साथ दवा लेकर अपने घर दरना लवायन जा रही थी जैसे ही खुटहन रोड स्थित अख्खीपुर गांव समीप पहंुची तेज रफ्तार से रोड पार कर रहे जंगली जानवर व बाइक की जोरदार टक्कर में देवर व भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर मीरा यादव को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments