रोडवेज बस के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
चंदवक,जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर मंगलवार सुबह लेवरूवा गांव के पास रोडवेज के धक्के से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं बाइक चालक युवक घायल हो गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। चालक बस लेकर फरार हो गया। कछवन गांव निवासी अजय यादव पुत्र सेचन यादव अपनी मां चमेला देवी (62) को बाइक से निहोरगंज, आजमगढ़ से लेकर घर आ रहा था। वह आजमगढ़ वाराणसी मार्ग पर लेवरूवा गांव के पास पहुंचा ही था कि वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही रोडवेज बस ने जोरदार धक्का मार दिया जिससे असंतुलित होकर दोनों सड़क पर गिर गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी ले गए जहां चमेला देवी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
No comments