चांदीवली में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा धूमधाम से मनाया गया गुड़ी पड़वा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। चांदीवली के परेरावड़ी झुंझार ग्राउंड पर कल गुडी पाडवा के अवसर पर, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, मुंबई प्रदेश के महामंत्री प्रवीण भानुशाली के आयोजन में बड़े ही धूमधाम से गुडी पाडवा मनाया गया। इस मौके पर प्रमुख अतिथि के रुप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मुंबई प्रदेश अध्यक्ष तेजिंदर सिंह तीवाना, युवा मोर्चा महाराष्ट्र की संयोजिका मीणा केदार ,भारतीय जनता पार्टी उत्तर मध्य मुंबई के जिला उपाध्यक्ष शुभ्रांशु दीक्षित उपस्थित थे । इस अवसर पर तेजिंदर सिंह तीवाना ने उपस्थित हजारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि गुड़ी पड़वा शिवरात्रि का प्रथम दिन है । दुर्गा माता सबके घरों में विराजमान हुई है। नवरात्रि का यह पवित्र दिन आप सभी के घरों में खुशियां लेकर आए । इस मौके पर तेजिंदर सिंह ने आने वाले मुंबई महानगरपालिका के चुनाव को लेकर, हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र की तीन पहिए की सरकार को आने वाले महानगर पालिका चुनाव में उखाड़ फेंकें और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में मुंबई महानगरपालिका के ऊपर भाजपा का झंडा फहराकर, भारतीय जनता पार्टी का मेयर बिठाए ताकि मुंबई का सही तरीके से विकास हो सके । उन्होने कहा कि 35 वर्षों से बैठी शिवसेना, महानगरपालिका में धन की उगाही कर मुंबई को खोखला बना डाली है ।अब आपके हाथों में ताकत आ गया है। तीवाना ने कार्यक्रम के आयोजक प्रवीण भानुशाली को इस शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई दी । इस मौके पर सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन भी भानुशाली द्वारा किया गया । कार्यक्रम में चांदीवली के परेरावड़ी से हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष व नौजवान उपस्थित रहे।
No comments