सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता विकास सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए किया नामांकन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई /नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा निवर्तमान अध्यक्ष विकास सिंह ने आज दिल्ली बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिए पुनः नामांकन पत्र दाखिल किया। मुंबई हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजकुमार मिश्र ने नामांकन में उपस्थित रहकर अग्रिम विजय की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अधिवक्ताओं से से विकास सिंह को के पक्ष में मतदान देने की अपील की। राजकुमार मिश्र ने कहा कि एड विकास सिंह, बिना किसी भेदभाव के सभी अधिवक्ताओं का सम्मान करते हैं तथा हमेशा अधिवक्ताओं के लिए संघर्षरत रहे। विकास सिंह के नामांकन के समय काफी संख्या में सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता उपस्थित रहे। सभी ने विकास सिंह की शानदार जीत की कामना करते हुए उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं दी।
No comments