राजमार्ग जाम करने पर सैकड़ों लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर जगदीशपुर चौराहे पर मंगलवार को जाम लगाने वाले एक सौ से ज्यादा लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया जिसमें 21 ज्ञात तथा 85 अज्ञात हैं। ज्ञात हो कि भुवालापट्टी गांव निवासी गोविंद कुमार पुत्र स्व. संजय कुमार की राजस्थान प्रान्त के राजसमंद में 17 अप्रैल को संदिग्ध मौत हो गयी थी। उसका शव लेकर लंबू सोनकर मंगलवार को राजस्थान से मृतक के गांव आया। मृतक की माता सहित गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि लंबू सोनकर 8 मार्च को गोविंद को अपनी दुकान पर नौकरी करवाने ले गया था। उसने ही खाना पीना नहीं दिया। उसके कारण ही गोविंद मर गया। गांव के लोग थाने पहुंचकर लंबू सहित उसकी मां को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। जब थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने कहा कि मामला राजस्थान का है। पूरी स्थिति का पता लगाकर उचित कार्यवाही होगी। इस पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया जिसको कई थानों की फोर्स व अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हटवाया। साथ ही बुधवार को 21 ज्ञात तथा 85 अज्ञात के विरूद्ध हाईवे जाम करने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
No comments