ट्रेन के आगे कूद युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जंघई प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित भोगीपुर गांव के पास शुक्रवार को एक युवक ने मालगाडी ट्रेन के सामने छलांग लगा कर इह लीला समाप्त करने का प्रयास किया। लेकिन संयोग रहा कि घुटने के ऊपर से दोनों पैर ट्रेन के पहिये की चपेट में आकर कट गए। जानकारी के अनुसार जंघई पसियांन मुहल्ला निवासी पिंटू पुत्र नाटे सरोज 9 बजे दिन में फूलपुर की ओर जा रही मॉलगाड़ी के सामने कूद गया। जिससे उसका पैर कट गया और वह रेल पटरी पर तड़प रहा था। इसी बीच पीडब्ल्यूआई के कर्मचारियों ने घटना को देख रेलवे पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर जंघई रेल कर्मियों ने एम्बुलेंस से उपचार के लिए उसे प्रयागराज भेज दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
No comments