खोजी कुत्ते से मिला अहम सुराग, मृतक का साथी हिरासत में | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
पांच लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी
शाहगंज,जौनपुर। नगर के अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी राज राव पुत्र गौतम का शनिवार को रेलवे ट्रैक स्थित पुलिया के पास शव मिलने के बाद दूसरे दिन रविवार को जिला मुख्यालय से डाग स्क्वायड व फरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। सूत्रों की माने तो टीम को अहम सुराग मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना का खुलासा जल्द होगा। गौरतलब हो कि अम्बेडकर नगर मोहल्ला निवासी राज राव (21) शुक्रवार की शाम दोस्त के घर शादी की बात कहकर घर से निकला जो वापस नहीं लौटा। शनिवार सायं पक्का पोखरा रेलवे क्रासिंग के समीप पुलिया के पास से उसका शव मिला। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। देर रात परिवार व नगर के लोगों ने पुलिस जांच में शिथिलता का आरोप लगाते हुए जेसीज चौक पर जाम कर दिया था। काफी समझाने के बाद लोग शांत हुए। रविवार दोपहर डाग हैंडलर मनोज यादव के साथ पहुंचे खोजी कुत्ता शौर्य मौके पर पड़े खून लगे र्इंट के टुकड़े की महक लेकर करीब एक किलोमीटर तक चला। इस बीच तीन स्थानों पर खून के धब्बे मिले। फॉरेंसिक टीम के आनंद सिंह व चंद्रशेखर ने मौके पर मिले निशान का सैंपल इकट्ठा कर सुरक्षित किया। घटना में पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो मृतक के दो साथी पूछताछ के दौरान लगातार बयान बदल रहे हैं।
No comments