सीओ की मौजूदगी में पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। आगामी त्यौहार ईद के मद्देनजर सकुशल व शांतिपूर्ण त्योहार मनाने के लिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह फोर्स के साथ महराजगंज मेन रोड से होते हुए पूरे कस्बे में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण त्योहार मनाने की लोगों से अपील की। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि किसी भी प्रकार की कोई अफवाह न फैलाएं कोई भी परेशानी हो तो तुरंत अवगत कराएं और यदि कोई किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करेगा अशांति उत्पन्न करेगा तो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य लोगों को भय मुक्त करना है और कानून के हिसाब से सभी लोग अपना अपना काम करें जिससे एक दूसरे को परेशानी ना हो पाए। नहीं तो हमें कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी। इस मौके पर सिपाही अर्जुन, ई·ार चंद, इमरान सिद्दीकी सहित पुलिस बल मौजूद रहे।
No comments