स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों के प्रति है सतर्क:सीएमओ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डॉ लक्षमी सिंह ने कहा घटनास्थल पर समय से पहुँच रही एंबुलेंस
जौनपुर। जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही एंबुलेंस के समय से न पहुंचने की शिकायत का संज्ञान लेते हुए सीएमओ ने सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि एंबुलेंस चालक इसका विशेष ध्यान रखें कि मरीजों को लाने में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जिले के एम्बुलेंसकर्मियों को फोन आने तथा एम्बुलेंस के मौके पर पहुंचने में अधिकतम नौ मिनट लगता है और मंगलवार को भी तय समय में एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची। हकीकत में मरीज केतीमारदार दहशत में थे इस कारण उसे ठेले पर ही नजदीक के सरकारी अस्पताल ले गए। सीएमओ ने एंबुलेंसकर्मियों को और चौकन्ना रहने निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही विभाग ने इस संबंध में पीड़ति पक्ष (अधिवक्ता) का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें पीडि़त अधिवक्ता खबर के तथ्यों पर नाराजगी जताते दिख रहे हैं। 108 और 102 नम्बर एम्बुलेंस के जिला प्रभारी रोहित कुमार का कहना है कि एम्बुलेंस को मौके पर भेजने के लिए उनके पास 16:26 पर फोन आया। उन्होंने तत्काल एम्बुलेंस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। हालांकि एम्बुलेंस पहले से एक मरीज की सेवा में थी, बावजूद इसके 16:35 पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई। उसे पहुंचने में कुल नौ मिनट का समय लगा। जब एम्बुलेंस पहुंची तब तक तीमारदार मरीज को लेकर जा चुके थे। मृत व्यक्ति के परिचित केराकत बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल निडर से हुई बातचीत के बारे में केराकत के प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ एके सिंह ने बताया कि घटनास्थल सीएचसी से 50 मीटर से भी कम की दूरी पर है। 10 कदम चलने के बाद उन्हें एम्बुलेंस के आने की जानकारी हुई। सीएचसी नजदीक होने से एम्बुलेंस के आने तक आसानी से पहुंचा जा सकता था। इसलिए एम्बुलेंस का इंतजार करना उन्होने उचित नहीं समझा।
No comments