पिकअप पलटने से युवक घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड समीप मंगलवार की देर रात अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप पलटने से पिकअप मे सवार एक व्यापारी घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जौनपुर की तरफ से मिर्चा लादकर अम्बेडकर नगर जा रही पिकअप फैजाबाद रोड स्थित चिरैया मोड़ समीप अनियंत्रित होकर पलटने से पिकअप मंे सवार व्यापारी अम्बेडकर नगर जनपद के कदनापुर गांव निवासी सचिन (24) पुत्र राम प्यारे गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद राहगीरों ने सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments