सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे के समीप पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार एक दूसरे बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बाईक से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपू गिरी 19 वर्ष पुत्र नगेद्र गिरी निवासी त्रिलोचन महादेव मकरा चौराहे से अपनी बाइक द्वारा अपने घर आ रहा था तभी एक बाइक सवार लिंक रोड से मेन सड़क पर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में ब्रोक लगाया लेकिन बाइक में डिस्क लगा होने के कारण उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई। आनन-फानन में लोग उसे सामुदायिक केन्द्र रेहटी ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों की टीम ने उसकी गम्भीरावस्था को देखते हुए ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान गुरूवार को उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया वहीं त्रिलोचन बाजार में शोक की लहर व्याप्त हो गयी।
No comments