देवी-देवताओं पर टिप्पणी करने वाले के खिलाफ हुई शिकायत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज,जौनपुर। सोशल मीडिया पर हिदू देवी देवताओं के फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर डालने वाले के खिलाफ जन कल्याण सेवा संघ द्वारा पुलिस से शिकायत किया गया है। आरोपित फोटो वायरल के बाद उन पर अभ्रद टिप्पणियां भी करता था। जैसे ही मामला जन कल्याण सेवा संघ के संज्ञान में आया तो कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी में पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराया। वहीं आरोपित की करतूत से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश पनप रहा है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया फेसबुक पर एक फोटो वायरल हुआ, जिसमें हिदू देवी के चित्रों को एडिट किया हुआ था। उन पर अभ्रद कमेंट किया हुआ था। संघ के संस्थापक रोहित ब्रााम्हण ने बताया कि जब उन्होंने मामले की जांच की तो पता चला कि किसी महेंद्र की आइडी से यह फोटो वायरल हो रहे हैं। जिसके बाद रविवार को संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में थाने के सब इंस्पेक्टर जनार्दन यादव को प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सख्त कार्यवाही करने के लिए अपील किया गया। जन कल्याण सेवा संघ के संस्थापक रोहित कुमार तिवारी ने बताया कि हम किसी जाति धर्म के विरोधी नही है। परंतु जो हमारे धर्म और समाज का विरोधी है हम उसके विरोधी हैं। इस मौके पर विजय मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, ऋषभ तिवारी, विक्कू पाठक, ऋषभ तिवारी विशाल तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments