अछूतों से भेदभाव के विरूद्ध चलाया था अभियान:सुब्रत पाठक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
भाजपा ने समाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई अंबेडकर जयंती
आईएमए भवन पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान
अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय पर भी हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती जिलाध्यक्ष पुष्पराज के नेतृत्व में बड़े ही धूमधाम से मनाई। मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री भाजपा एवं कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने समाजिक समरसता दिवस के अंर्तगत डॉ भीमराव अंबेडकर के जयन्ती के अवसर पर लाइन बाजार स्थित आईएमए भवन भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान कार्यक्रम का फीता काटकर कार्यक्रम की शुरु आत की। भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिव्यांशु सिंह और दीपांशु उपाध्याय सहित अनेकों कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। राज्यमंत्री खेल युवा कल्याण स्वतंत्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव ने अंबेडकर तिराहा स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरु ष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया। उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। संगोष्ठी कार्यक्रम में सर्वप्रथम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एव डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरु आत की। मुख्य अतिथि सुब्रात पाठक ने कहा कि बाबा साहब ने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और अछूतों से समाजिक भेदभाव के विरु द्ध अभियान चलाया था। श्रमिकों, किसानों और महिलाओं के अधिकारों का भी समर्थन किया था। डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों के भारत का निर्माण तभी संभव है जब हमारे और आपके जैसे युवा समाज में जात-पात, ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी के दूरी को समाप्त करने में भुमिका निभाएंगे। बाबा साहेब ने पूरे मानव समाज में एकता एवं समानता स्थापित करने का प्रयास किया। उन्होंने भारतीय संविधान लिखकर सभी मानव को हक और अधिकार दिलाया। हम सभी को बाबा साहब के मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उनके जीवन पर विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि डॉ भीम राव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ब्रिाटशो द्वारा केन्द्रीय प्रान्त (अब मध्यप्रदेश में) के एक छोटे से गांव मऊ में हुआ था। इनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता का भीमाबाई था। डॉ अम्बेडकर अपने माता-पिता की चौदहवीं संतान के रूप में जन्में थे। अम्बेडकर के पूर्वज लंबे समय तक ब्रिाटश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में कार्यरत थे और उनके पिता, भारतीय सेना की मऊ छावनी में सेवा में कार्य करते थे और यहां काम करते हुये वो सूबेदार के पद प्राप्त कर लिया था। उन्होंने मराठी और अंग्रेजी में औपचारिक शिक्षा की डिग्री प्राप्त की थी। उन्होने अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने और कड़ी मेहनत करने के लिये हमेशा प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम को प्ूार्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, सुरेन्द्र सिंघानिया, अनुसूचित मोर्चा की जिलाध्यक्ष अजय सरोज, अनुसूचित जन जाति के जिलाध्यक्ष सुरेश धुरिया ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बाबा साहेब के जीवनं पर विस्तार से चर्चा की और आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन और आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम की समाप्ति को घोषणा की। संचालन जिला महामंत्री सुनील तिवारी ने किया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री सुशील मिश्र, पीयूष गुप्ता, अमित श्रीवास्तव, राकेश वर्मा, संदीप सरोज, जिला मंत्री राजू दादा, उमाशंकर सिंह, अभय राय, राज पटेल, अवधेश यादव, प्रमोद यादव, नीरज सिंह, आमोद सिंह, विपिन द्विवेदी, विनीत शुक्ला, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, नरेंद्र उपाध्याय, रागिनी सिंह, अनिल गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, मेराज हैदर, श्रीकृष्ण पाण्डेय बड़कऊ, नंदलाल यादव, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, संजीव गुप्ता, अवनीश यादव, बटे·ार सिंह, मनीष त्रिपाठी, विनय सिंह, जितेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता, ब्राह्मेश शुक्ला, राहुल दुबे, रविकांत सिंह, घनश्याम यादव, नीरज मौर्या, सतीश खरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसी क्रम में अपना दल एस पार्टी के जिला कार्यालय वाजिदपुर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से जिला अध्यक्ष शिव नायक पटेल की अध्यक्षता में मनाया गया। सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव पप्पू माली ने पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया और बारी बारी से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारियों ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पप्पू माली ने कहा आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की ही देन है समाज में एकरूपता दिखाई दे रही है। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबको बराबरी का अधिकार मिला। शिक्षा मिली, बाबा ज्योतिबा राव फूले माता सावित्रीबाई फुले बाबा राम भीमराव अंबेडकर जैसे महान क्रांतिकारी लोग दबे कुचले वंचित समाज को एक दिशा देने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि लोगों को बाबा भीमराव अंबेडकर ज्योतिबा राव फुले की एक एक पुस्तक अपने अपने घरों रखनी चाहिए। संविधान की पुस्तक यदि लोग पढ़ें तो अपने बच्चों को शिक्षा से वंचित न रखें। शिक्षा से ही बड़े से बड़ा व्यवस्था परिवर्तन किया जा सकता है। आज हमारा समाज शिक्षित हुआ तभी हम समाज में बराबरी की हिस्सेदारी मांग रहे हैं। आज के समय में व्यवस्था परिवर्तन में सबसे महत्वपूर्ण शिक्षा और वोट है इसलिए यह तो महत्वपूर्ण बात को हम को ध्यान में रखकर समाज की संरचना करना पड़ेगा तभी हम अपने परिवार को आगे नई दिशा दे सकते हैं। आज जिस प्रकार से हमारे समाज को चंद लालच देकर वोट लेने के बाद पीछे वाली लाइन में धकेल दिया जाता है वह समझने की आवश्यकता है और जब तक हम लोग बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर नहीं चलेंगे तब तक आप अपने समाज का अपने परिवार का उत्थान और विकास नहीं कर सकते। इसलिए आज बाबा भीमराव अंबेडकर के जयंती पर हम सबको यह प्रतिज्ञा लेनी होगी कि आज से हम सब शिक्षा के मंदिर को अपना मंदिर मानेंगे और अपने वोट को अपना भाग्य मानेंगे तभी हम बाबा साहब के सपनों को साकार कर पाएंगे। आज जिस प्रकार से कुछ मनुवादी शक्तियां पिछड़े अति पिछड़े दलित समाज को गुमराह करने में लगे हैं उससे हम सबको सजग रहने की आवश्यकता है। हमारा समाज ज्योतिबा राव फुले के लिए सावित्रीबाई फुले के लिए भारत रत्न की मांग करता है। भारत सरकार से इसके लिए हम अपने संगठन के माध्यम से भारत सरकार को भी ज्ञापन देने का काम करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मास्टर राम कुमार माली, प्रमोद माली, विनोद जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय पटेल, अजय वर्मा, विनोद यादव, राकेश मौर्या, संजय गौतम, हंसराज भारती आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव राकेश पटेल ने किया।
No comments