करेंट की चपेट में आने से किशोर की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। खेत में शौच के लिए गए एक किशोर की विद्युत पोल के स्टे तार मे प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन-फानन में स्वजनों ने उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जनपद सीमा से सटे अलीनगर गांव निवासी किशन शर्मा (15) पुत्र अखिलेश सोमवार की शाम घर से शौच के लिए खेत में गया था। खेत में विद्युत पोल मे लगे स्टे तार में विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था जिसकी चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। स्वजनों ने उपचार के लिए पुरु ष चिकित्सालय लाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर स्वजनों में कोहराम मच गया है स्वजन शव को अपने साथ घर ले गए।
No comments