मानस मंदिर पर हुआ देवी जागरण का आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर के नोनहट्टा स्थित मानस मंदिर पर मंगलवार रात देवी जागरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरण में देवी गीतों की सुमधुर धुनों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। गोरखपुर से आए कलाकारों ने देवी प्रतिभा दिखाई। जागरण के दौरान आयोजित भंडारे में भक्तों ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानस मंदिर में नवरात्र के समापन के बाद मंगलवार रात देवी जागरण का आयोजन युवा मानस समिति द्वारा किया गया। समिति के पदाधिकारी धीरज जायसवाल ने बताया कि बीते चार सालों से लगातार इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गोरखपुर से आए कलाकारों ने देवी देवताओं की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेशकांत यादव रहे, मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष गीता जायसवाल ने किया। जागरण के दौरान भंडारे का आयोजन भी हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने देवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल, अनिल मोदनवाल, वीरेंद्र सिंह बंटी, इशांत राम जायसवाल, दिनेश चंद्र गांधी, आशीष जायसवाल, संदीप साहू, योगेश गुप्ता, नंदलाल साहू, संतोष साहू, रवि कसेरा, पप्पू यादव, शुभम यादव, चिंटू साहू, पिंटू यादव, रिंकू यादव, पवन मोदनवाल, मनीष जायसवाल, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments