शिक्षा से ही व्यक्ति का होता है सर्वांगीण विकास:रमेश सिंह | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपंन
सुइथाकला,जौनपुर। शिक्षा से हीं ब्यक्ति का सर्वांगीण विकास होता है, विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जहां एक ओर बच्चों में छिपी प्रतिभा का निखार होता है वहीं उन्हें अपनी संस्कृति और परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। उक्त बातें क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने सनशाइन पब्लिक स्कूल सरायमोहद्दीनपुर के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक व्यापक कार्ययोजना के साथ शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार कर रही है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यालय के शैक्षिक पृष्ठभूमि के उच्च मापदंड को प्रदर्शित करते है। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ.उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि शिक्षा के विकास से हीं देश, प्रदेश व गांव का विकास संभव है। आज भी जहां शिक्षा का अभाव है वहां का विकास अवरु द्ध होने के साथ हीं वहां के लोगों के जीवन में अनेक समस्यायें उत्पन्न होती रहती हैं। उन्होंने लखनऊ-बलिया राजमार्ग से विद्यालय परिसर तक इंटरलॉकिंग कराने की घोषणा करते हुए विद्यालय को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। समारोह की अध्यक्षता रामस्वारथ बिंद तथा संचालन प्रबंधक रवि चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश वर्मा,अजय मिश्रा, दुष्यंत मिश्रा, रणंजय सिंह, डॉ.आलोक सिंह पालीवाल,राजेश चौबे समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।
No comments