ज़मीन के विवाद में पड़ोसी बना दरिंदा,आधा दर्जन को किया घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत क्षेत्र गभीरन के निवासी आशा राम उर्फ राम आसरे पुत्र स्व राम क्षअवल यादव सहित उनके परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों को आबादी में बने पुश्तैनी खपरैल के घर को कब्जा की नीयत से किया प्राण घातक हमला। जिसमें आशा राम उर्फ राम आसरे यादव 72 वर्षीय एवं उनके पुत्र चन्द्र शेखर यादव उर्फ सोनू 37 वर्षीय व बहू मीरा यादव पत्नी चन्द्र शेखर यादव, भतीजी रंजना 21 वर्षीय तथा दूसरी भतीजी डिंपल यादव पुत्रीगण सूर्यमणी यादव 22 वर्षीय पर दबंग व मनबढ़ पड़ोसियों द्वारा अंधेरे का लाभ उठाते हुए हमला किया गया। प्राण घातक हमला जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को आयी गंभीर चोटें। बताते चले की आबादी में बने पुश्तैनी खपरैल के घर को लेकर विवाद में पड़ोसियों द्वारा रात के पहर दबंग पड़ोसियों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से रात के अंधेरे का फ़ायदा उठा कर धारदार हथियार से परिवार के लोगों पर हमला किया जिसमें एक ही परिवार के लगभग आधा दर्जन लोगों को किया गया बुरी तरह घायल, घटना के बाद घायल चन्द्र शेखर द्वारा डायल 112 पुलिस को सूचना दिया गया। घटना के कुछ ही देर बाद मौके पर पहुँची पुलिस द्वारा सभी घायलों को खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहाँ उक्त सभी घायलों की नाजुक स्थिति देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफ़र किया गया। जहाँ सभी घायलों का जिला अस्पताल के चिकित्सक द्वारा किया जा रहा इलाज। घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस कार्यवाही में जुटी है।
No comments