नाथ आईटीआई में सौ अभ्यर्थियों का हुआ कैंपस सेलेक्शन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नाथ आईटीआई के प्रशिक्षित सौ अभ्यर्थियों को टाटा मोटर्स गुजरात कंपनी ने बुधवार को चयनित किया। कंपनी के अधिकारियों ने इन अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा ली उसके बाद साक्षात्कार हुआ जिसमें आईटीआई की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आईटीआई मंे प्रवेश दिलाकर और उन्हें डिग्री देकर अच्छी से अच्छी कंपनियों में अधिक से अधिक बच्चों को नौकरी दिलाना मुख्य उद्देश्य है। उन्होनें कहा कि कोरोना के कारण काम काज की मंदी के कारण कंपनियां कैंपस सेलेक्शन के लिए नहीं आ रहीं थी लेकिन जैसे ही कोरोना समाप्त हुआ और माहौल रोजगार युक्त हुआ वैसे ही कंपनियों का कैंपस में आकर सेलेक्शन करने का सिलसिला शुरू हो गया। अधिक से अधिक रोजगार देना सँस्थान का मुख्य लक्ष्य है। श्री सिंह ने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर प्रधानाचार्य करूण शंकर सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments