जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अगलगी से गेहूं की फसल जली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तैयार फसल जलने से किसानों के जीवन पर छाये संकट के बादल
जौनपुर। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में सोमवार को विभिन्न कारणों से लगी आग में कई बीघा गेंहू की तैयार फसल जलकर नष्ट हो गई। जिससे संबंधित किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच आई हैं। किसानों का कहना है कि उनकी फसल नष्ट होने से अब वे सालभर अपना जीवन यापन नहीं कर पायेगें। सरायख्वाजा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के संदहा गांव निवासी इसरार व शहनवाज के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई। घटना में दोनों की एक एक बीघा तैयार गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। बताते हैं कि दोपहर के समय अचानक अगलगी की घटना हुई लोग जब तक आग बुझाने का प्रयास करते आग ने पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया था जिससे देखते ही देखते पूरी फसल जल गई। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के बारी गांव में सोमवार की दोपहर गेहूं की कटाई के समय नीचे लटक रहे बिजली के तार से हार्वेस्टर टकरा जाने के फलस्वरूप निकली चिंगारी से कुल 4 किसानों का 3 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने अथक प्रयास के बाद पानी फेंककर किसी तरह से आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बारी गांव निवासी रामजीत के खेत में हार्वेस्टर द्वारा गेहूं की कटाई का कार्य चल रहा था। ग्रामीणों के अनुसार खेत के ऊपर से बिजली का 11 हजार वोल्ट का तार गुजरा था जो कि काफी नीचे लटक रहा था। असावधानीवश हार्वेस्टर की ऊपरी सतह बिजली की तार से छू गयी। सप्लाई चालू होने की वजह से हार्वेस्टर से चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही आसपास के इंद्रावती, मज्जी, सरस्वती और सर्वजीत यादव के खेतों में गेहूं ने आग पकड़ ली। आग लगता देख हार्वेस्टर मालिक हार्वेस्टर सहित खेत से दूर भाग खड़ा हुआ। हालांकि हार्वेस्टर को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा परंतु जब तक ग्रामीण जुट कर आग पर काबू पाते तब तक उक्त किसानों के खेत का पूरा गेहूं जलकर राख हो गया। बख्शा संवाददाता के अनुसार स्थानीय क्षेत्र के कर्तिहां गांव निवासी मोहम्मद हनीफ की लगभग गेहूं की फसल शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी के चलते जलकर राख हो गई। बताते हैं कि दोपहर के समय अचानक शार्ट सर्किट से उठी चिंगारी गेंहूं के खेत में गिरी और देखते ही देखते फसल धू धूकर जलने लगी। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे आग पर काबू नहीं पा सके और पूरी फसल नष्ट हो गई।
No comments