बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में लगी आग से हजारों का नुकसान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज,जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत किसान इंटर कालेज इटैली के पास राजू यादव की एक बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। जिसमें लकड़ी बल्ली आदि सामान ढलाई में लगने वाले रखे रखते है। आरोप है कि बीती रात उपद्रवियों ने लकड़ी में डीजल डालकर दुकान में आग लगा दिया। जिसमें राजू यादव का लगभग पचास हजार का सामान जल कर रख हो गया। बगल के दुकान वालो ने फोन से सूचना दिया जिससे गांव वाले मौके पर जुट कर आग बुझाए। राजू यादव की दुकान सड़क पर है जबकि उनका घर दुकान से एक किलो मीटर दूर गजना गांव में है। रोज की भांति वे 9 बजे रात में दुकान बन्दकर घर चले जाते है। गौरतलब है कि इसके एक महीना पूर्व ही इनकी दुकान में चोरी की घटना भी हो चुकी है। जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई थी।
No comments