युवासेना ने थाली बजाकर किया बढ़ी पेट्रोलियम की कीमतों का विरोध | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। पेट्रोलियम की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ शिवसेना की इकाई युवा सेना ने आज, मुंबई के विभिन्न स्थानों पर थाली बजाकर कड़ा विरोध किया। विरोध मोर्चा में शामिल महाराष्ट्र के पूर्व विधायक तथा शिवसेना नेता कृष्णा हेगड़े ने कहा कि युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे के निर्देश पर मुंबई के अनेक स्थानों पर युवा सेना के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा थाली बजाकर लगातार बढ़ रही पेट्रोलियम की कीमतों का विरोध किया जा रहा है। श्री हेगड़े ने कहा कि एक तरफ जहां लोग बढ़ती महंगाई की मार से त्रस्त हैं, वहीं केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा लगातार पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि 13 दिन में 11 बार पेट्रोलियम की कीमतों में बढ़ोतरी की गई।गरीब ,मजदूर ,किसान को दो जून की रोटी मिलना मुश्किल हो गया है। युवासेना द्वारा मुंबई के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विरोध मोर्चा में कार्यक्रम के आयोजक युवा सेना के सचिव वरुण सरदेसाई, सुभाष कांता सावंत समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। हजारों की संख्या में रिक्शा चालकों तथा स्थानीय नागरिकों ने विरोध मोर्चा में भाग लिया।
No comments