परीक्षार्थी आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठें:फादर पी विक्टर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
आईसीएसई एवं आईएससी की परीक्षाएं शुरू
जौनपुर। सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ प्रारम्भ हुई। परीक्षा के लिए विद्यालय प्रशासन ने चाकचौबंद व्यवस्था की है। कोविड के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विद्यार्थियों को मास्क पहनने की हिदायत दी गई है। विद्यालय में हैंडसेनेटाइजर एवं जल आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। हाईस्कूल में 153 परीक्षार्थियों में 152 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। एक विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित नहीं हुआ। इंटरमीडिएट में कुल 98 विद्यार्थी हैं। जिनमें गणित वर्ग में 45 एवं जीव विज्ञान वर्ग में 53 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।हाईस्कूल की परीक्षा 25 अप्रैल से 19 मई तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 26 अप्रैल से छह जून तक चलेगी।सोमवार को पहले दिन हाईस्कूल की अंग्रेजी प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सकुशल सम्पादित हुई। परीक्षा से पूर्व विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि परीक्षा स्वयं के मूल्यांकन का माध्यम है। सालभर जो पढ़ा-लिखा उसका मूल्यांकन होता है। सालभर की पढ़ाई का आकलन परीक्षावधि में किए गए प्रदर्शन से होता है। इसलिए विद्यार्थियों को धैर्यपूर्वक एवं आत्मविश्वास के साथ परीक्षा भवन में बैठना चाहिए।
No comments