पतरही में हनुमान मंदिर पर श्री राम महोत्सव शोभायात्रा के तहत बाइक रैली का हुआ समापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
पतरही,जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार में हनुमान मंदिर पर श्री राम महोत्सव शोभायात्रा के तहत बाइक रैली का हुआ समापन।बता दें कि श्री शुभ संवत् २०७९ शाके १९४४ चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी तद्नुसार श्री राम महोत्सव शोभायात्रा के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया।बाइक रैली के दौरान डीजे की धुन पर भजन बजे तो वहीं कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के उद्धोष भी लगाए।विश्व हिन्दू परिषद के बैनर तले निकली बाइक रैली की शुरुआत रविवार को 8 बजे सुबह अवनीश सिंह (प्रखंड अध्यक्ष)विश्व हिन्दू परिषद काशी प्रान्त,प्रवीण पाण्डेय (प्रखंड मंत्री)विश्व हिन्दू परिषद ,श्लोक सिंह (प्रखंड संयोजक)बजरंग दल, ऋषभ सिंह (प्रखंड सह संयोजक)बजरंग दल के सम्बोधन के साथ हनुमान मंदिर मेंन रोड़ बजरंगनगर बाजार से श्री राम महोत्सव शोभायात्रा प्रभात फेरी आरंभ होकर कर्रा,खुज्झि,चन्दवक,बिरिबारी विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए डीजे पर बजते श्री राम के भजनों के बीच बाइक सवार कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए इस शोभायात्रा में शामिल हुए।दरअसल कोरोना काल के बाद पहली बार क्षेत्र में इस प्रकार से विशाल स्तर पर शोभायात्रा निकाली गई थी।इस शोभायात्रा को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा था।वही दूसरी ओर शोभायात्रा को लेकर बजरंगनगर से पतरही मार्ग पर केसरिया झंडे लगाये गये थे।शोभायात्रा में समाजसेवी आशू सिंह बिरिबारी,पंकज सिंह,राहुल सिंह,विवेक सिंह डब्बू,मनोज सिंह,राजेश सिंह (पिंटू दादा),समाजसेवी मुकेश सिंह (गेंदी),बचाऊ कुमार सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग हाथों में ध्वज लेकर शामिल हुए।गौरतलब हो कि श्रीमती आशा सिंह सहित विशाल जनसमूह ने भगवान श्री राम की आरती के साथ पतरही बाजार पुलिस चौकी के पास हनुमान मंदिर पर श्री राम महोत्सव शोभायात्रा का समापन किया गया।बताते चलें कि स्टेशन रोड़ पर पंकज सिंह द्वारा उनके आवास पर शोभायात्रा में शामिल हुए सभी गणमान्य लोगों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।
No comments