झाड़ू लेकर मैदान में उतरे बीएसए, कार्यालय खुद किया साफ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सभी खंड शिक्षाधिकारियों को सफाई अभियान चलाने का निर्देश
नये सत्र के पहले दिन चलाया गया सफाई अभियान
जौनपुर। नये सत्र 2022-23 के पहले दिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने कर्मचारियों के साथ मिलकर अपने कार्यालय की साफ सफाई करके शिक्षकों को एक संदेश देने का कार्य किया कि हर शिक्षक अपने स्कूल की साफ सफाई पर ध्यान रखें। जब साफ सफाई स्कूलों में रहेगी तो वातावरण भी अच्छा होगा और शैक्षणिक माहौल बनेगा। इसके लिए हर कर्मचारियों और शिक्षकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना होगा। साथ ही यह भी संदेश देने का काम किया कि जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय व समस्त विद्यालयों में साफ-सफाई के उपरान्त नए सत्र का शुभारम्भ करें। उन्होंने कहा कि कार्यालय व विद्यालय के सभी स्टॉफ समय से पहुंचना सुनिश्चित करें। शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों में नया सत्र का शुभारंभ हुआ। पहले दिन ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों और कर्मचारियों को साफ सफाई के साथ साथ समय से अपने कार्यालय आकर कर्तव्यों का पालन करने का सुझाव दिया। साथ ही यह भी संदेश देने का प्रयास किया कि कोई भी कार्य टीम भावना से करने पर सफल होता है और परिणाम भी अच्छे आते हैं। कार्यालय के साफ-सफाई अभियान में सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा एवं समस्त जिला समन्वयक सुरेश पाण्डेय, आशीष श्रीवास्तव, अरु ण कुमार मौर्य, शोभा तिवारी, राजा हसन, स्टॉफ विजय शंकर, विजय बहादुर शर्मा, अखिलेश यादव, उमाकान्त श्रीवास्तव, एसआरजी डॉ.अखिलेश सिंह, डॉ.कमलेश कुमार यादव, अजय कुमार मौर्य, राजू आदि लोग शामिल रहे।
No comments