बच्चों के विवाद में महिला को जमकर पीटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बुधवार को बच्चों के बीच हुए विवाद को लेकर नाराज लोगों ने महिला को बुरी तरह पीट दिया। महिला ने थाने पर पहुंचकर कार्रवाई की मांग करते हुए तहरीर दिया है। बता दें कि गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर गांव में बुधवार को सोनी और नसीम के घर के बच्चों में खेलते समय विवाद हो गया। बच्चों के बीच में हुए विवाद से नाराज नसीम और उनके परिवार के सदस्य आरिफ ने सोनी पत्नी पप्पू को बुरी तरह पीट दिया। पिटाई से महिला को सिर व हाथ में चोट आई। घायल महिला थाने पर पहुंचकर हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग करते हुए नामजद तहरीर दी। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष अवध नाथ यादव ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। महिला द्वारा तहरीर देने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस भेजी गई है। जांच करवाकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
No comments