स्कूल चलो अभियान के तहत बच्चों ने निकाली रैली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
अभिभावको को नामांकन के लिए किया गया प्रेरित
जौनपुर। सिंगरामऊ-क्षेत्र के कछौरा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत शुक्रवार को बच्चो द्वारा रैली निकाली गई। रैली को विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ प्रकाश शुक्ला ने झंडी दिखाकर रवाना किया।जिसमें विद्यालय के शिक्षक व बच्चे शामिल होकर कछौरा ग्राम पंचायत के बिभिन्न बस्तियो मे भ्रमण कर लोगों को जागरूक करते हुए नारा लगाया कि,कोई न छूटे इस बार,शिक्षा है सबका अधिकार। हिन्दू-मुस्लिम सिख- ईसाई, मिलकर के सब करे पढ़ाई। आधी रोटी खायेंगे,स्कूल जरूर जायेगे। अब ना करो अज्ञानता की भूल ,हर बच्चे को भेजो स्कूल। के साथ अभिभावकों को विद्यालय में अपने-अपने बच्चों का नामांकन के लिए प्रेरित किए। इस दौरान डॉ चंदन सिंह ने घर पर बच्चांे का स्वागत किए। मौके पर सहायक अध्यापक विमला तिवारी, अनोज कुमार,जूही सिंह,अर्चना सहित आदि लोग प्रतिभाग किये। मडि़याहूं संवाददाता के अनुसार रामनगर विकासखंड के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय जयरामपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें बच्चे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली का नेतृत्व प्रधानाध्यापक फौजदार एवं मनोज कुमार यादव कर रहे थे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक गंगादीन यादव, कमलेश यादव, लाल बहादुर, विपिन यादव, मनीषा सिंह, अनुपमा वैश्य, नीलम उपाध्याय एवं सावित्री यादव ने ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें बच्चों के नामांकन के लिए जागरूक किया गया।
No comments