नवागत बीईओ का माल्यार्पण कर हुआ स्वागत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नवागत खंड शिक्षाधिकारी बख्शा आनंद प्रकाश सिंह का शुक्रवार को बीआरसी स्थित उनके कार्यालय पर माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अध्यापक अपने कार्य अपनी पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ करें ताकि शिकायत का मौका न मिले और शासन की मंशा के अनुरूप परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था दी जा सके। उन्होंने अध्यापकों से कहा कि हाउस होल्ड सर्वे के जरिए घर घर पहुंचकर निर्धारित नामांकन का लक्ष्य शीघ्र पूरा कर लेें ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सरोज सिंह, एआरपी चतुर्भुज यादव, एआरपी लालसाहब यादव, एआरपी विष्णुशंकर सिंह, विजय कुमार यादव, श्यामलाल, विरेंद्र यादव, मनोज कुमार उपाध्याय, रियाज अहमद, हसन अकबर, काशी प्रसाद वर्मा व राम आसरे यादव, फरहान अली आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
No comments