आग से कई रिहायशी छप्पर जलकर राख | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। क्षेत्र अंतर्गत अमारी ग्राम सभा में बीती रात लगभग 10:30 बजे राम दुलार उर्फ दुल्ले राम के रियाशी छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे छप्पर में रखा सारा गेहूं, सरसों व चावल सब जलकर नष्ट हो गया। वहीं परिवारी जनों का सारा कपड़ा भी आग में जलकर राख हो गया। आग के कारण उनके मकान में मकान में दरारें पड़ गई हैं आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पूरी बस्ती में फैल गई जिसमें रामदुलार अशोक कुमार क्रांति कलावती अनीता आदि लोगों का छप्पर जलकर राख हो गया। जब परिवार वालों की नींद से आंख खुली तो देखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया था। मौके पर 112 नंबर पुलिस पहुंची इसके कुछ देर बाद महाराजगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को आ·ाासन दिया कि फायर ब्रिागेड की गाड़ी अभी आ जाएगी लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि 24 घंटा बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिागेड गांव में नहीं पहुंच सका। मौके पर ग्राम प्रधान अमारी पहुंचे उन्होंने हल्का लेखपाल को सूचित किया और सुबह हल्का लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की।
No comments