नव वर्ष के उपलक्ष में डॉ शिवदत्त शर्मा साहित्य मंच द्वारा हुआ कवि सम्मेलन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था डॉक्टर शिवदत्त शर्मा साहित्यिक मंच जयपुर राजस्थान के द्वारा गुरुवार 31 मार्च 2022 को महान कवियों की रंगीन महफ़िल सजाई गई। जिसकी अध्यक्षता अलीगढ़ से नरेंद्र शर्मा नरेंद्र ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कवियत्री कमलेश सक्सेना सजल, विशिष्ट अतिथि के रूप में हरिद्वार से वरिष्ठ साहित्यकार गीतकार भूदत्त शर्मा एवं सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार हरी नाथ शुक्ला के सुंदर संचालन में भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इसका आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर शिवदत्त शर्मा ने की। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि ऑनलाइन वर्चुअल ब्रॉडकास्ट पर वरिष्ठ एवं उत्कृष्ट साहित्यकारों द्वारा रंगीन महफ़िल का आनंद सैकड़ों साहित्यकार श्रोताओं ने उठाई। बता दे कि इस मंच के परामर्शदाता प्रमोद मिश्र निर्मल एवं संचालिका सुमन शर्मा है। कवि सम्मेलन के अंत में डॉक्टर शिवदत्त शर्मा ने उपस्थित साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।
No comments