बिना मान्यता के चल रहे विद्यालय को बीईओ ने कराया बंद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवागत खंडशिक्षाधिकारी बख्शा ने किया औचक निरीक्षण
जौनपुर। बीईओ बख्शा आनंद प्रकाश सिंह ने मंगलवार को विकास खंड के दर्जनों विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों में पहुंचकर चेतावनी के साथ विद्यालयों को बंद कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ऐसे किसी भी विद्यालय को चलाने की अनुमति नहीं दी जायेगी जिन्हें विभाग द्वारा मान्यता नहीं मिली है। कहा कि ऐसे विद्यालय हाव भाव दिखाकर अभिभावकों का शोषण करते हैं और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं जो किसी भी रूप में क्षम्य नहीं है। बीईओ ने कलिंजरा बाजार में संचालित शिवाजी शिक्षा निकेतन पहुंचकर जानकारी ली तो पता चला कि विद्यालय को मान्यता ही नहीं मिली है और बाकायदा विद्यालय संचालित किया जा रहा है जिस पर उन्होंने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद करा दिया। इसी क्रम में सरौली खास स्थित सरस्वती बाल विद्या मंदिर पहुंचे जहां विद्यालय का संचालन किया जा रहा था जबकि विद्यालय को विभाग द्वारा मान्यता नहीं मिली है जिसपर खंड शिक्षा अधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल विद्यालय को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी विद्यालय के संचालन की इजाजत नहीं दी जायेगी जिसे विभाग द्वारा मान्यता नहीं मिली है। उनके साथ एआरपी चर्तुभुज यादव व राम आसरे यादव भी मौजूद रहे।
No comments