झांसा देकर महिला के गहने लेकर उचक्के फरार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कल्याणपुरटांड़ी में बुधवार की दोपहर दिन में दो बजे बाइक पर सवार तीन की संख्या में आये उचक्के एक महिला के घर में घुसकर उसे झांसा देकर उसक ा सोने का झुमका लेकर फरार हो गये। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के पूर्व प्रधान स्व.सुभाष निषाद की पुत्र वधु सोनी निषाद घर पर अकेली थी। उसका पति सौरभ निषाद उर्फ सोनू जफराबाद उपडाकघर में किसी कार्य से गया हुआ था। दिन में दो बजे के करीब तीन की संख्या में उचक्के उसके घर पर पहुंच गये जहां पर एक बाइक स्टार्ट किये हुए बाहर खड़ा था जबकि दो उसके घर के अंदर घुसकर पीने के लिए पानी मांगे। पीडि़त सोनी उनके लिए गुड़ व पानी लेकर आई। दोनों ने खुद को किन्नर बताते हुए जिसमें एक गले में ढोल लटकाये हुए था उसने कहा कि तुम्हारे पति की अकाल मृत्यु होने वाली है। इसलिए तुम अपना झुमका उतारकर दे दो हम मंत्र पढ़कर तुम्हें वापस दे देगें तब तुम पहन लेना अगर ऐसा नहीं करोगी तो तुम्हारा पति मर जायेगा। दोनों उचक्कों ने महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसका सोने का झुमका उतरवा लिया और उसे लेकर फौरन घर से बाहर भाग लिये जहां पर पहले से उनका साथी बाइक स्टार्ट करके खड़ा था। दोनों बाइक पर सवार होकर चंपत हो गये। जब तक भुक्तभोगी महिला शोर मचाती तीनों उचक्के आंखो से ओझल हो गये।
No comments