निलंबित सरकारी दुकान विक्रेता पर राशन वितरण का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
डीएम के आदेश का मखौल उड़ा रहे जिम्मेदार अधिकारी
मीरगंज,जौनपुर। विकासखंड मछलीशहर के मीरपुर गांव स्थित सरकारी राशन की दुकान का ग्रामीणों की शिकायत पर सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा जांच के दौरान अनियमितता पाने पर जिलाधिकारी को रिपोर्ट प्रेषित किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सरकारी राशन की दुकान को निलंबित करने का आदेश करते हुए कोटेदार पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया था लेकिन आरोप है कि जिम्मेदार अधिकारियों क ी शिथिलता के चलते कोटेदार द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। जिससे डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश का खुला उल्लंघन माना जा रहा है। जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मामले में उपजिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह का कहना था कि जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
No comments