जनता की सुविधाओं के लिए कृत संकल्पित है बैंक: रजत नंदा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं में यूबीआई की नई शाखा का हुआ उद्घाटन
मड़ियाहूँ,जौनपुर। ग्राहकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नये परिसर को बनाया गया है। अब इस नए परिसर के बन जाने से जनता को कोई असुविधा नही होगी। उक्त बातें फ़ीता काटकर उदघाटन करने के बाद क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक के रजत कुमार नन्दा ने कही। इसके बाद उन्होंने नारियल फोड़कर शाखा में प्रवेश किया। उन्होंने कहा कि ग्राहकों के बेहतर सुविधा के लिए हम कृत संकल्पित है। उपक्षेत्रीय प्रमुख केएमके वर्मा ने इसे शुभ कार्य बताया। इसके पूर्व में शाखा प्रबन्धक अनुज कुमार ने विधि विधान से नए परिसर में पूजापाठ एवं हवन किया। पूजा पाठ के अवसर पर बैंक स्टाफ में फील्ड ऑफिसर दिनेश चन्द्र, उपशाखा प्रबन्धक बिदेशी लाल, सुमन कुमार, अरु ण कुशवाहा, मोनिका रानी, सोहन लाल वि·ाकर्मा, अशोक सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे। बैंक के नए परिसर की स्थापना पर सभी ग्राहकों ने सराहना किया। इस अवसर पर ग्राहकों में चन्द्रप्रकाश सिंह पप्पू, मतिवर सिंह, विनय कुमार सिंह, टीटू सिंह, मुकेश मोदनवाल, विनय कुमार जायसवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे। अन्त में शाखा प्रबन्धक यूबीआई मडि़याहूँ ने समस्त आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments